कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार शाम शक्तिपीठ कड़ा धाम स्थित कुबरी घाट पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री (पिछड़ा वर्ग) सोहन लाल श्रीमाली का आगमन हुआ। गंगा घाट पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मां गंगा की आरती उतारी। इसके बाद दीपदान किया। राज्य मंत्री का जिले में आगमन होने पर यूबीएस पब्लिक स्कूल कमालपुर के स्काउट गाइड दल नें बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह गंगा तट पर पहुंचे और मां गंगा को प्रणाम करते हुए विधि-विधान से पूजा एवं हवन किया। पूजन के उपरांत उन्होंने घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ मोक्षदायिनी मां गंगा की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के बाद उन्होंने भक्तों के साथ मां गंगा के पवित्र जल में दीपदान किया महत्व को बढ़ाने का काम किया। इस दौरान पूरा कुबरी घाट दीपों की रोशनी...