अमरोहा, जुलाई 12 -- यूपी सिडको (यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में दर्जा राज्य मंत्री वाईपी सिंह शुक्रवार शाम अमरोहा पहुंचे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय भवन एवं विश्रामगृह के नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद निर्माणाधीन उपनिबंधक/सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय भवन एवं विश्रामगृह के निर्मित भवन के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए। अगर उनके द्वारा कुछ कमियां बताई जाए तो उसको दूर कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। निर्माणाधीन उपनिबंधक/सहायक महानिरीक्षक निबन्धन कार्यालय का निरीक्षण कर उन्होंने महानिरीक्षक स्टांप द्वारा बताए गए मानचित्र में संशोध...