मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों का भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एनडीए सरकार ने आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ नई नौकरियां व रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए 112 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना और विस्तार को भी स्वीकृति मिली है। यह युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा और बिहार की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देगा। बधाई देनेवालों में जिला महामंत्री मुकेश कुमार शर्मा, मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अशोक झा, अरविंद सिंह अधिवक्ता, राशि खत्री, सुरेश कुमार, मंत्री कृष्णा महतो, पूनम वर्मा, लालबाबू सहनी, पारितोष सिंह, रीतू आनंद सहनी, कोषाध्यक्ष सं...