पटना, अप्रैल 25 -- जीविका ने शहरी क्षेत्र की महिलाओं को जुड़ने का मौका दिया तो महिलाएं आगे बढ़कर समूह बना रही हैं। राज्य भर की बात करें तो शहरी क्षेत्र में जीविका समूह से तीन लाख आठ हजार दीदियां जुड़ चुकी हैं। इन दीदियों ने मिलकर 36 हजार स्वयं सहायता समूह बनाया है। शहरी क्षेत्र में अत्यंत गरीब महिला को समूह से जोड़ा जाता है। जीविका की ओर से ऐसी महिलाओं को चिह्नित किया जा रहा है जिनके अंदर हुनर है और वे अपनी इच्छाशक्ति से कुछ करना चाहती हैं। बता दें कि अब तक जीविका का काम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का समूह बनाना था, लेकिन शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में ऐसी गरीब महिला हैं जो जीविकापार्जन से जुड़ना चाहती हैं। ऐसी महिलाओं को जीविका मित्र द्वारा समूह बनाने में मदद की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कुल दस लाख 63 हजार दीदियों का समूह हैं। इ...