बोकारो, अगस्त 21 -- झारखंड राज्य बैडमिनटन चैम्पियनशिप का आयोजन 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक किया जाएगा। इसको लेकर बोकारो जिला बैडमिन्टन टीम की घोषणा कर दी गई। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन के सचिव डा. आर ए खान ने बताया कि इस राज्यस्तरीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में बोकारो जिला के चयनित खिलाड़ी भी शामिल होंगे। बोकारो जिला के चयनित बैडमिन्टन खिलाड़ी में सेनासिस पात्रा, अर्जित बनर्जी, चंदन कुमार व अंजलि सिंह शामिल किए गए हैं। बोकारो जिला बैडमिन्टन टीम के राष्ट्रीय कोच अभिमन्यू कुमार होंगे। उन्होंने बताया चयनित बोकारो जिला के बैडमिन्टन खिलाड़ी राज्य बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में हिससा लेने को लेकर गुरूवार को हजारीबाग के लिए रवाना होगी। जिसमें चयनित खिलाउ़ी अंडर 15 बालक व बालिका, अंडर 19 बालक बालिका व पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में ह...