बुलंदशहर, दिसम्बर 6 -- परदादा परदादी कालेज में आयोजित 64 वीं महिला राज्य बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन मैच रोमांच और उत्साह से भरपूर रही। शनिवार को परदादा परदादी कालेज के प्रधानाचार्य के के शर्मा ने बताया कि कालेज में चल रहे राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन के मैच परिणाम इस प्रकार रहे। मेरठ बनाम प्रयागराज 39 : 15, उत्तर प्रदेश पुलिस बनाम बुलंदशहर 50 : 33, वाराणसी बनाम बरेली 25 : 21, गाजियाबाद बनाम अलीगढ़ 43 : 13, आगरा बनाम गोरखपुर 48 : 29 अंतराल से हराया। प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य स्तर की महिला बास्केटबॉल टीम की चैंपियनशिप का मेजबान बनाने का अवसर मिलने से परदादा परदादी एजुकेशनल सोसाइटी के पदाधिकारी अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश महिला बास्केटबॉल आयोजन समिति द्वारा किए गए विश्...