रांची, फरवरी 22 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। राज्य उद्यान विकास योजना के तहत मास लालगढ़ में राज्य बागवानी मिशन गढ़वा के 50 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को मास के सभागार में प्रशिक्षक डॉ विकास चतुर्वेदी ने किसानों को विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी। पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न कृषि उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का आयोजन प्रगति एजुकेशनल अकादमी, मांडर, रांची द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबिता कश्यप, अर्जुन और सोनाली आदि मौजूद थे। बबिता कश्यप ने बताया कि सोमवार को इसका समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...