झांसी, नवम्बर 10 -- पृथक बुन्देलखंड राज्य का यदि वादा नहीं निभाया गया तो अब सड़क पर उतरकर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह बात अपने पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे मोर्चा अध्यक्ष ने कही। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा लगातार मांग कर रहा है। पर अब अश्वासन ही मिला है। जिसे बुंदेले अब सहन नहीं करेंगे। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के आफिस में दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि 3 वर्ष में बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का झूठा वादा किया गया था। ग्यारह साल सात माह गुजर जाने के बाद भी वादा पूरा नही करने पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने "राम कौ कौल" खिलवा कर चुनाव में हरवाने का कार्य 2022 के यूपी में विधान सभा से शुरू कर दिया था। कहा कि अब हमारे साथ " तुम्हें राम कौ कौल ...