पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पीलीभीत। राज्य स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता आगरा में होगी। बरेली मंडल की टीम में पीलीभीत की पांच बालिकाओं का चयन किया गया है। पीलीभीत फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कपिल देव सिंह ने बताया कि बरेली मंडल की टीम में साधना यादव, संध्या यादव, वर्तिका गंगवार, श्रद्धा वर्मा, नैंसी गंगवार का चयन किया गया है। जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आगरा में हो रही है। उसमें बरेली मण्डल की टीम में पीलीभीत की पांच खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है। पांचों खिलाड़ी आगरा में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...