मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- जिले में आगामी 12 अक्तूबर को 23 परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 संपन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा में करीब 10368 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला पुलिस प्रशासन ने परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। डीएम ने सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है। डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सोमवार की मध्यान्ह 11 बजे उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ...