भागलपुर, अगस्त 25 -- बिहपुर में शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने एक ज्ञापन सौंपा। बिहपुर विधायक ईं. शैलेंद्र ने उनकी मांगों से दोनों नेताओं को अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया कि भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा आठ नवंबर 2023 को जारी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती विज्ञापन के तहत बिहार और झारखंड में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। बिहपुर के अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार और अंकित कुमार शर्मा ने इसके लिए आवेदन किया था और उनकी मेधा सूची में नाम भी शामिल था। हालांकि, चयन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद उनकी नियुक्ति अभी तक लंबित है, जबकि अन्य राज्यों में खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्...