सोनभद्र, नवम्बर 10 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक रामेश्वर प्रसाद, सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के अधिवक्ता सृष्टि अग्निहोत्री, संजना ने सिंगरौली परिक्षेत्र का विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने म्योरपुर ब्लॉक के बेलवादह राखी बांध, अनपरा, शक्तिनगर के बीच सड़क पर उड़ती धूल और यूपी एमपी के बीच बने राखी बांध, ओबरा के चकाडी, स्थित राखी बंधी का शनिवार और रविवार को निरीक्षण कर हाल जाना। उन्होंने बताया कि रिंहद जलाशय और रेणुका नदी में राखड़ छोड़ा जा रहा है जबकि कि बोर्ड दावा करता है कि नदी और जलाशय में राखड़ नहीं छोड़ा जा रहा है। यह दावा बिल्कुल सच्चाई से परे है और एनजीटी के निर्देशों का उलंघन है। इस दौरान चकाड़ी, अनपरा, बीजपुर, नधिरा, किरवानी में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने टीम को प्र...