वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस मंडल के मेधावी छात्र-छात्राओं के पांच उत्कृष्ट विज्ञान मॉडलों का चयन राज्य विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है। गुरुवार को राजकीय क्वींस कॉलेज में आयोजित मंडलीय विज्ञान प्रतियोगिता में चार जिलों के 27 मॉडलों के बीच से इनका चयन किया गया। प्रथम पुरस्कार सनबीम स्कूल लहरतारा के आदित्य सिंह के स्मार्ट गैस टैंकर मॉडल को मिला। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से प्रायोजित और जिला विज्ञान क्लब वाराणसी से आयोजित मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट नवनीत कुमार, ग्वांग झू विश्वविद्यालय चाइना के प्रो. विवेक मणि त्रिपाठी, डीआईओएस अवध किशोर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब प्रभात कुमार चौरसिया और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्री...