पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के काझा पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय काझा के शारीरिक शिक्षक रजनीश पाण्डेय का चयन अखिल भारतीय असैनिक सेवा बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब के अंतर प्रान्तीय राज्य प्रतियोगिता के लिए गोवा में किया गया है। जानकारी देते हुए शिक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रजनीश पाण्डेय पूर्व से खेल के शिक्षक रहे हैं। वे फुटबॉल प्रतियोगिता जैसे खेल में रेफरी एवं कोच का बेहतर प्रदर्शन जिला से लेकर राज्य स्तर तक किया है। शिक्षकों ने इस चयन पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...