रुद्रपुर, जून 3 -- नानकमत्ता। नवोदय विद्यालय, रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड राज्य पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में न्यू लाइट स्कूल, ननकमत्ता की राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का राणा ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलो इवेंट में स्वर्ण पदक एवं ट्रेंडिंग फाइट में रजत पदक अर्जित किए। वहीं, प्रतिभाशाली खिलाड़ी गुरबख्श सिंह ने सोलो व फाइटिंग कैटेगरी में दो रजत पदक जीते। राष्ट्रीय खिलाड़ी हरमनदीप कौर ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। इस उपलब्धि पर प्रबंधक मलूक सिंह खिंडा, प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर, प्रशिक्षक किशन सिंह चौहान ने बधाई देते पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...