अररिया, नवम्बर 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। हिन्दुस्तान स्काउट्स गाइड एसोसिएशन पटना द्वारा फारबिसगंज के दो शिक्षक संस्थानों के पांच बच्चों का चयन राज्य पुरुस्कार के लिए किया गया है। चयनित बच्चों में स्थानीय मटियारी स्थित पाठशाला एवं छुआपट्टी स्थित शिशु भारती के बच्चे शामिल है। चयनित बच्चों में स्काउट्स राहुल कुमार,अश्विनी शर्मा,कशिश कुमारी,अनुश्री लाहा, वैभवी देव शामिल है। उपरोक्त सभी स्काउट्स कैडेटों को राष्ट्रीय संगठन आयुक्त एसएन सुमन की अगुवाई में दिल्ली रवाना किया। यह सभी चयनित स्काउट्स आगामी 15 नवम्बर को हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह मेंगी के हाथों से राज्य पुरुस्कार से सम्मानित होंगे एवं 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर सभी पांचों स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म...