बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस पर जिला राज्य पुरस्कार से वंचित रहा है। शासन को तीन नामों की सूची भेजी गई थी, मगर इनमें एक भी पुरस्कार के योग्य शिक्षक शासन को नहीं मिला। 66 जिलों में केवल पुरस्कारों के नामों की घोषणा हुई थी। नौ जिले ऐसे थे जिन्हें वेटिंग में रखा था मगर एन मौके पर इन जिलों से पुरस्कार के लिए नामों की घोषणा नहीं हो सकी है। पुरस्कार न मिलने से शिक्षकों में मायूसी है। राष्ट्रपति एवं राज्य पुरस्कार से जिला वंचित रहा है। केवल जिला स्तर पर शिक्षकों का सम्मान हो सका है। शिक्षा क क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाता है। जिले से काफी संख्या में शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन करते हैं। वर्ष 2025 के लिए पुरस्कार के लिए शासन ने कई माह पूर्व शिक्षकों के नाम मांगे ...