मुरादाबाद, फरवरी 16 -- राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन करने में शिक्षकों ने अभी तक रुचि नहीं दिखाई। प्रदेश के 46 जिलों में से एक ने भी शिक्षक ने आवेदन नहीं किया है। वहीं अब तक मात्र 46 ही आवेदन आए हैं। इस कारण आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब शिक्षक 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस स्थिति पर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सूबे के सभी बीएसए को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। राज्य अध्यापक पुरस्कार को लेकर शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। 15 फरवरी तक शिक्षकों को आवेदन करने थे, लेकिन 15 तक मात्र 29 जिलों के 46 शिक्षकों ने ही आवेदन किया। इस पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी। शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी कि 46 जिलों से एक भी आवेदन नहीं मिला है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। पत्र में इस बात का जिक्र है कि पां...