जहानाबाद, जुलाई 13 -- अरवल, निज संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड बुद्धमार्ग पटना मे आयोजित राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में अरवल जिले के विभिन्न विद्यालयों से 50 स्काउट और गाइड कैडेड भाग लेने गए हैं। स्काउट गाइड कार्यालय प्लस 2 जीए उच्च विद्यालय अरवल से पटना के लिए प्रस्थान किए। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में स्काउट और गाइड पास होंगे तो उन्हें राज्य पुरस्कार से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र भविष्य में नौकरियों में काम आएगा। साथ ही सभी कैडेट को इसके लिए शुभकामना व्यक्त किया। स्काउट और गाइड कैडेट के साथ शिक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार, शिक्षिका पल्लवी कुमारी भी गईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...