सीवान, जुलाई 15 -- बसंतपुर। भारत स्काउट और गाइड बुद्धमार्ग पटना में आयोजित राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में सीवान जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर व विभिन्न विद्यालयों से 21 स्काउट और गाइड कैडेड भाग लेने गए हैं। स्काउट गाइड सीवान जंक्शन से पटना के लिए प्रस्थान किए। इस मौके पर गाइड कैप्टन स्मृति मृदुभाषिणी ने बताया कि इस परीक्षा में स्काउट और गाइड पास होंगे तो उन्हें राज्य पुरस्कार से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र भविष्य में नौकरियों में काम आएगा। साथ ही सभी कैडेट को इसके लिए शुभकामना व्यक्त किया। स्काउट शिक्षक बालेश्वर राय के अनुसार राज्यपाल पुरस्कार शिविर में प्रवेश से लेकर राज्यपाल पुरस्कार तक के अवार्ड के पाठयक्रम से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे जो लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक होंगे।स्काउट और गाइड कैडेट के सा...