जहानाबाद, जुलाई 20 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में जिला मुख्य आयुक्त कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता में स्काउट और गाइड के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि विगत दिनों राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में जहानाबाद से स्काउट और गाइड भाग लिए हैं। जिसमें प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार के विषय के संबंध में जांच परीक्षा हुई है। जो स्काउट- गाइड सफलता प्राप्त करेंगे उनके विद्यालय प्रधान और माता-पिता को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा तथा स्काउट- गाइड को राज्य पुरस्कार से राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया की स्काउट और गाइड बराबर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सेवा अनुमंडल पदाधिकारी के दिशा निर्देशन में कार्य करेंगे। बैठक में नंदनी ...