हमीरपुर, नवम्बर 1 -- हमीरपुर/मौदहा। बीआरएस कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड काला दिवस मनाकर पृथक बुंदेलखंड राज्य का गठन करने की मांग को लेकर शनिवार को पीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा है। मौदहा में बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि एक नवंबर को देश में राज्य पुनर्गठन अधिनियम (1956) लागू हुआ था, उस दिन के साथ ही बुंदेलखंड का दुर्भाग्य भी शुरू हुआ। तब से लेकर आज तक यह अंचल विकास की मुख्यधारा से लगातार पिछड़ता गया। इस दौरान अरुण शंकर,मिथुन कुमार,ओंकार नाथ द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, दीपू यादव, भागीरथ आदि कार्यकत्र्ता मौजूद रहें। बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना ने लिखा खून से पत्र मौदहा। बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मां...