चाईबासा, जुलाई 31 -- चाईबासा। नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए जिले में ट्रिपल टेस्ट को लेकर डोर टू डोर सर्वे से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा के लिए मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने दौरा किया था। आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता तथा लक्ष्मण यादव चाईबासा आये थे। इनके कार्यक्रम की पूर्व सूचना सार्वजनिक नहीं किए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य राजाराम गुप्ता ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चाईबासा दौरे की पूर्व जानकारी नहीं दिए जाने पर रोष व्यक्त किया है। ओबीसी मोर्चा के जिले के पदाधिकारियों के साथ-साथ ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों को पिछड़ा जाति आयोग के अध्यक्ष के आगमन की कोई सूचना नहीं थी। इससे पिछड़ी जाति के लोग आयोग से मिल कर ...