कोडरमा, जुलाई 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को राज्य सरकार द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त करने पर रांची से आने के क्रम में चंदवारा स्थित आवासीय कार्यालय में उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया। झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय ने कहा कि जानकी प्रसाद यादव सामाजिक न्याय के मजबूत सिपाही हैं, वह हमेशा से ही गरीब, शोषित, वंचित तथा पिछड़ा, अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के लिए लड़ाई करते आए हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में जानकी प्रसाद यादव झारखंड में सतत संघर्ष कर झामुमो को पिछड़े वर्गों से सशक्त करने लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर...