रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। राज्य में शहरी नगर निकाय चुनाव के लिए मार्ग प्रशस्त राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति से ही होगा। यह बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने रविवार को हरमू स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि मोर्चा सरकार से मांग करता है कि रिक्त राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और एक सदस्य की नियुक्ति शीघ्र की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में ओबीसी अधिकारों के लिए लड़ने वाले और समर्थन करने वाले प्रत्याशियों को तैयार किया जा रहा है। शहरी नगर निकाय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी संशय में हैं कि चुनाव समय पर होगा या नहीं, इसलिए सरकार अविलंब आयोग के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति करे। मौके पर दिलीप वर्मा, कमलेश चौधरी, संतोष सोनी आदि उपस्थित थे।

हिंदी ह...