विशेष संवाददाता, मार्च 11 -- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) को तलब किया है। मंगलवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान सक्षम अधिकारी उपस्थित न होने उन्होंने नाराजगी जताते हुए अगली तारीख पर निदेशक (प्रशासन) को उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कई मामलों में सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाखुशी जताते हुए सभी को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में भी ऐसा हुआ तो वह इस संबंध में शासन को कार्रवाई के आदेश देंगे। लखनऊ के देवेंद्र सिंह ने चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा सिंह की प्रोन्नति को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले की सुनवाई के लिए अध्यक्ष ने निदेशक प्रशासन को सक्षम अधिकारी या स्वयं की उपस्थिति में जवाब देने के आदेश दिए थे। हालांकि मंगलवार को ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने...