लोहरदगा, अगस्त 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को परिसदन, लोहरदगा में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता का निर्धारण के लिए जिले में संपन्न डोर-टू-डोर सर्वें से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा और जांच, लोहरदगा जिला में पिछड़े वर्गों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति के अध्ययन और पिछड़े वर्गों से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में पिछड़े वर्ग के नागरिकों के जाति, आवासीय और नन क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। जिसमें नियम के पालन करते हुए नन-क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया। जमीन म्यूटेशन के लंबित मामलों को अंचल स्तर से ही त्वरित निष्प...