काशीपुर, दिसम्बर 10 -- जसपुर। महुआडाबरा के नेहरू राइंका पहुंची राज्य परियोजना उपनिदेशक अजीत भंडारी, राज्य समन्वयक पीएम श्री हरीश नेगी की टीम ने भौतिक अवलोकन के साथ ही समिति, वित्त विभाग, क्रीडा, आईटी सेल,तकनीकी सेल का बारीकी से निरीक्षण कर निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली। टीम ने नई शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं बालिका सुरक्षा, स्वास्थ्य के लिए योगासन, मनोरंजनात्मक क्रियाओं का अवलोकन किया। यहां लेखाकार भूपेंद्र पंवार, जिला समन्वयक हिमांशु चौहान, राजेश चौधरी, योगेश पंत, हरीश शर्मा, सरीस आलम, उपेंद्र सिंह, डॉ.तजम्मुल, शाकिर हुसैन, आरके तिवारी, अरुण वर्मा, नाजिम कमर, सतेंद्र कुमार, नीतू सैनी,मोनिका, नूतन रानी, अजय कुमार, केपी सुमन, चेतन चौहान, नफीस अहमद, राम सजीवन रहे...