देहरादून, जनवरी 31 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के केंद्रीय महामंत्री से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पिथौरागढ़ निवासी पीड़ित की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने मुंबई निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बसंत भट्ट निवासी गुरना पिथौरागढ ने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ कार्यालय में पिछले साल पांच अक्तूबर को तहरीर दी। कहा कि मुंबई में उनके परिचित रहते हैं। उनके बेटे देशराज जितेंद्र पंवार निवासी आईसीआई स्टाफ क्वार्टर मांटूगा, मुंबई ने खुद को एंजल वन शेयर मार्केट कंपनी से जुड़ा बताया। आरोप है कि उसने 17 लाख रुपये अगस्त 2023 में वापस करने को कहा। इस दौरान उनकी रकम नहीं लौटाई। कई बाद भी कई बार संपर्क किया। तब भी रकम नहीं मिली। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि मामले में म...