रिषिकेष, नवम्बर 5 -- उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक स्वर्ण जयंती हॉल में हुई। जिसमें राज्य निर्माण सेनानियों को तहसीलदार चमन सिंह ने सम्मान पत्र बांटे। इस दौरान आठ नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिये डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम का निरीक्षण भी किया गया। बुधवार को राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा के साथ आंदोलनकारियों ने राजकीय स्नातक कॉलेज ऋषिकेश के ऑडिटोरियम भवन का भी निरीक्षण किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी राज्य निर्माण सेनानी कार्यक्रम में अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती कार्यक्रम में राज्य निर्माण सेनानियों का सम्मान होगा। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी शहीद स...