लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य निर्माण सहकारी संघ के लखनऊ स्थित मुख्यालय में बुधवार को पौधरोपण किया गया। प्रबंध निदेशक वीके सिंह, मुख्य महाप्रबंधक अभय सिंह, मुख्य अभियंता एके सिंह, उप सामान्य प्रबंधक एमपी सिंह व सभी अधिकारियों ने इस अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधे लगाए। प्रबंध निदेशक वीके सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा हैं। पेड़-पौधों के बिना मनुष्य ही नहीं बल्कि किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है, इसलिए पौधे जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...