रांची, जून 16 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि राज्य निर्माण में छात्रों-युवाओं की अहम भूमिका रही है। झारखंडी जनता के हितों के संघर्ष के लिए पुनः छात्रों-युवाओं को आगे आना होगा। वह सोमवार को हरमू रोड स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में 22 जून को आयोजित बलिदान दिवस की तैयारी को लेकर आजसू छात्र संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 22 जून को बलिदान दिवस के माध्यम से राज्य के नवनिर्माण के लिए हुंकार भरी जाएगी। बैठक में बलिदान दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि 22 जून को ...