टिहरी, सितम्बर 2 -- उतराखंड राज्यांदोलन के दौरान मसूरी गोली कांड में शहादत देने वाली बेलमति चौहान, हंसा धनाई समेत सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि राज्य निर्माण के लिए जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया है, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मंगलवार के गजा में स्थित शहीद स्मारक पर बेलमति चौहान के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। कहा कि 2 सितंबर 1994 को शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों पर तत्कालीन यूपी पुलिस ने गोलियां चला कर आंदोलन को दबाने का कुच्रक रचा। आंदोलनकारी व नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि शहीदों के बलिदान से अलग राज्य मिला। उनके सर्वोच्च बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ताजवीर खाती,शहीद के पुत्र रणजीत चौहान,चंबा ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, टंखी सिंह नेग...