हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी, संवाददाता। रामपुर तिराहाकांड की बरसी पर गुरुवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने बुद्धपार्क में धरना दिया। वक्ताओं ने राज्य निर्माण के शहीदों के सपनों को अधूरा बताया। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों ने जिस उद्देश्य के लिए लड़ाई लड़ी वह अभी तक जस का तस बना है। कई लोगों की शहादत के बाद भी पर्वतीय क्षेत्र अभी भी विकास में पिछड़ रहा है। इसके लिए राज्य में बनने वाली सरकारों को जिम्मेदार बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए अब भी पलायन हो रहा है। वहीं 25 वर्ष बाद भी गैरसैंण को राजधानी नहीं बनाया जा सका है। इसके लिए फिर संगठित आंदोलन की जरूरत बताई गई। इस मौके पर भुवन चंद्र जोशी, हरीश जोशी, प्रदीप कुमार कोठारी, गोविंद सिंह, महेश चंद्र तिवारी, खडक सिंह बगडवाल, चंद्रप्रकाश, एमसी पंत, दिनेश...