देहरादून, जनवरी 24 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने फर्जी स्थाई निवास जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि विशेषकर जो राज्य बनने के बाद रोजगार पर लगे हैं उनके निवास प्रमाण पत्र गहन जांच जरूरी है। शनिवार को आंदोलनकारी शहीद स्मारक में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, सुलोचना भट्ट, सत्या पोखरियाल ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। महासचिव रामलाल खंडूड़ी, पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य बनने का जो सपना आंदोलनकारियों ने देखा था कि राज्यवासियों को रोजगार व राज्य ...