रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। चाणक्य लॉ कॉलेज में शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा का व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय 'भारत में राज्य निर्माण, चिपको आंदोलन और उत्तराखंड की यात्रा' रहा। इसमें डॉ. चोपड़ा ने राज्य पुनर्गठन, पर्यावरणीय आंदोलनों और उत्तराखंड के गठन की ऐतिहासिक प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक रविन्द्र सिंह बिष्ट, चेयरमैन एसपी सिंह और प्राचार्य डॉ. दीपाक्षी जोशी ने किया। डॉ. चोपड़ा ने बताया कि चिपको आंदोलन ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने छात्रों को अपनी चर्चित पुस्तकों 'हम भारत के राज्य के लोग' और 'महान मध्य...