मुंगेर, फरवरी 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता/ 101 वर्ष पूर्व 1926 में तात्कालीन अंग्रेज मजिस्ट्रेट ली के नाम के लीएचई स्कूल की स्थापना की गई थी। जो अंग्रेजी हुकूमत की समाप्ति और आजादी के बाद राजेंद्र श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के नाम से भी प्रसिद्ध है। विद्यालय की स्थापना हुए लगभग 101 वर्ष के दौरान विद्यालय के भवन और उसकी आधारभूत संरचना समय के साथ बूढ़ी होती जा रही है। विद्यालय के भवन के कई हिस्से जर्जर और क्षतिग्रस्त होने लगा है। आजादी के पूर्व स्थापित इस ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा विद्यालय का वर्षों पुराना अस्तित्व और इसके पुराने जर्जर भवन की हालत को अब नए सिरे से संवारने के लिए राज्य निधि से अब इस विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 49 लाख 710 रुपए की योजना की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी निविदा की...