मैनपुरी, अगस्त 5 -- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रंजना शुक्ला ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं स्वेच्छिक संस्थाओं के हितार्थ के लिए राज्य निधि का गठन किया गया है। जिसके द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। दिव्यांगों द्वारा बनाए गए चित्रों, हस्तकला, खेल, ललित कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थियेटर, साहित्य, दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए बैच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक सर्जरी, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ न लिया हो उनहें चिकित्सा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इच्छुक दिव्यांगजन, सरकारी, गैर सरकारी, स्वेच्छिक...