पीलीभीत, जून 18 -- उप्र राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान में 28 जून से 30 जून तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर एवं 51वीं जूनियर राज्य तैराकी चैम्पियनशिप मे भाग लेने वाली पीलीभीत जनपद की टीम का चयन कल 18 जून की शाम चार बजे गांधी स्टेडियम के तरणताल पर चयन ट्रायल के आधर पर किया जाएगा। जिला तैराकी संघ की अवैतनिक सचिव भावना मिश्रा ने बताया कि चयन ट्रायल मे भाग लेने के इच्छुक बालक और बालिकाएं कल तरणताल पर समय से रिपोर्ट करें। ट्रायल में ग्रुप एक में वर्ष 2008, 2009, 2010 मे जन्में, ग्रुप दो में सन 2011, 2012 मे जन्में व ग्रुप तीन में सन 2013, 2014 मे जन्में तैराक ही प्रतिभाग कर सकते हैं। ट्रायल जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला तैराकी संघ के संयुक्त सचिव दीपकमल दुबे, तैराकी कोच दीपक बिष्ट और महेश तिवारी क...