अल्मोड़ा, मई 13 -- रानीखेत। चार से पांच मई तक देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुमाऊं रेजिमेंट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 पदकों पर मुहर लगाई। इसके अलावा चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाया। कोच भारत सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय से तैयारियां की थी। अब खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दम खम दिखाएंगे। विजेता टीम में नरेश सिंह, मयंक जोशी, कान्हा मैनाली, हितेष देवली, पृथ्वी राज, विष्णु भगवान, अक्षत सिंह और ऋतुराज यादव ने स्वर्ण पदक जीते। तकनीकी मूव्स प्रतियोगिता में मयंक जोशी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं मानस कंवर और भूपेश रावत ने रजत पदक, जबकि रुद्रांश बोहरा ने कांस्य पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...