गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- गाजियाबाद। लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 41वीं सब-जूनियर, 9वीं कैडेट एवं 42वीं सीनियर क्योरुगी तथा 9वीं पूमसे राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डीपीएसजी मेरठ रोड के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में कक्षा पांच की निरवी कंसल ने सब-जूनियर पेयर पूमसे वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, 7वीं की निहिरा कंसल ने कैडेट पेयर पूमसे वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति वासन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।इस उपलब्धि के पीछे कोच सचिन का मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रोत्साहन सराहनी...