महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के 32 खिलाड़ियों ने लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित हो रही है। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्रेशर वर्ग में 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें वैष्णवी गुप्ता, अंशिका श्रीवास्तव, जान्हवी पटेल, श्रेया पाठक, रूकसाना, अन्मेश प्रताप सिंह, आदर्श कुमार और मोहम्मद अल्फ़ाज़ ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं सूर्या पाठक और रिया ने रजत पदक, जबकि अस्तित्व साहनी, अथर्व राय, अनुज विश्वकर्मा और राशिका सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के अगले चरण में 7 और 8 नवम्बर को ऑफिसियल वर्ग क...