समस्तीपुर, जनवरी 19 -- दलसिंहसराय। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के मार्गदर्शन एवं समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम (बालक व बालिका) का दलसिंहसराय में चल रहा प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि तमिलनाडु में आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आप जरूर जीतेंगे। अतिथियों का स्वागत जिला सचिव सह प्रशिक्षण शिविर प्रभारी विनोद कुमार राय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...