एटा, जून 9 -- मदन मोहन मालवीय स्पोर्टस स्टेडियम प्रयागराज में 9 से 11 जून तक उत्तर प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ। चैंपियनशिप में खेलो इंडिया एथलेटिक सेंटर एटा की स्वार्थी यादव ने ट्रिपल जंप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उपक्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में संचालित खेलो इंडिया के एथलेटिक सेंटर की खिलाड़ी स्वार्थी यादव ने प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट स्टेडियम में हुई 23वीं उत्तर प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाग किया। स्वार्थी यादव ने चैंपियनशिप में ट्रिपल जंप में प्रतिभाग कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्वार्थी यादव उपलब्धि पर कोच इंद्रमणि पटेल, उपक्रीड़ाधिकारी ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...