अयोध्या, जून 22 -- अयोध्या, संवाददाता। जंप रोप चैंपियनशिप जो कि एपेक्स स्कूल गड़वार बलिया में 22 व 23 जून को आयोजित होगी। इसके लिए अयोध्या की बालिका टीम अंडर 14 का घोषित की गई है। इस टीम में रेशम, अंशिका यादव, दिव्या, अनामिका, गीतांजलि और प्राची सिंह, अंडर 17 में सेजल, महिमा गुप्ता,महिमा यादव,राखी निषाद,अंजली और आशिका शामिल हैं। वहीं अंडर 19 में आकांक्षा यादव, शिवांगी यादव, लक्ष्मी, गुंजन और अंशिका को रखा गया है। चयन ट्रायल के मौके पर मौके पर मुख्य अतिथि रहे मंडलीय विद्यालय के समिति के सचिव मंडल क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से की मेहनत की प्रशंसा की और बताया कि मेहनत के द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकते हैं। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव परमेंद्र सिंह, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव बृजेंद्र सिंह संयुक्त क्रीड़ा सम...