बागेश्वर, अक्टूबर 10 -- बागेश्वर की सब जूनियर कबड्डी बालक वर्ग की 14 सदस्यीय टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हो गई है। यह टीम 23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी, जिसका आयोजन काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में किया जा रहा है। टीम को रवाना करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि खेलों में जिले के युवा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। टीम के साथ कोच राहुल कपकोटी और कमलदीप मटियानी भी रवाना हुए। इस अवसर पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश मेहता, उपाध्यक्ष महेश खेतवाल, कोषाध्यक्ष तारा कुम्ल्टा, साथ ही मनोज बचखेती, कविता खेतवाल, गी...