मथुरा, जून 19 -- मथुरा। उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने बुधवार को फरह के ग्राम कोह की गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंशों की देखभाल, चारे-पानी की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था एवं गोशाला की संरचना का गहन जायजा लिया गया। निरीक्षण में गोवंशों की संख्या कम पाई गई। गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने गोवंशो की संख्या, भूसा, हरा-चारा, ईयर टैगिंग, लाइटिंग, पानी, शेड, गर्मी से बचाव आदि की जानकारी ली। गोशाला की व्यवस्था को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोशाला की सुविधाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि गोवंशों को उचित देखभाल एवं पोषण मिल सके। उन्होंने उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी को गौवंशो की नियमित स्वास्थ्य चेकअप के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...