सराईकेला, नवम्बर 11 -- सरायकेला:झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) पर जिला मुख्यालय सरायकेला में रन फार झारखंड का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम, सरायकेला से किया गया, जिसे उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत एवं उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का समापन बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में हुआ।समापन पर बिरसा मुंडा स्टेडियम परिसर में 800 मीटर (बालक वर्ग) एवं 400 मीटर (बालिका वर्ग) की मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर ...