धनबाद, जून 6 -- धनबाद हजारीबाग में 6-8 जून तक आयोजित होनेवाली 19वीं झारखंड राज्य खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने धनबाद टीम हजारीबाग के लिए रवाना हो गई। 17 सदस्यीय दल को जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने धनबाद रेलवे स्टेशन से हजारीबाग के लिए रवाना किया। बालक टीम में पप्पू राजवीर, देव, अभिषेक, अमित, अनिकेत, प्रियांशु, टिंकू, प्रियांशु, रूपेश, प्रभात, सक्षम, ओम, सागर और कृष शामिल हैं। टीम का मैनेजर राहुल महतो, दिलीप कुमार बाउरी दल प्रमुख एवं कोच बनाए गए हैं। मौके पर सचिव शंभू महतो, कोषाध्यक्ष उत्पल रजक, गौरांग दत्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...