साहिबगंज, दिसम्बर 29 -- साहिबगंज। 44 वीं जुनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 2025-26 के लिए राज्य की टीम में साहिबगंज जिला से एक बालिका का चयन किया गया है। उक्त प्रतियोगिता 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक बैंगलुरू में होगी। सदर प्रखंड के बड़ी कोदरजन्ना के कामेश्वर सिंह की बेटी नंदनी कुमारी का चयन राज्य खो खो टीम में हुआ है। प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर नंदनी काफी उत्साहित है और बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा दिया है। नंदनी के चयन पर जिला खो-खो संघ के संरक्षक बजरंगी प्रसाद यादव, अध्यक्ष डा. रणजीत कुमार सिंह, सचिव जयप्रकाश सिन्हा, जिला खेल प्रशिक्षक आदित्य कुमार, बीरेन्द्र कुमार आदि ने बधाई देते उत्साहवर्द्धन किया है। नंदनी के खो खो प्रशिक्षक मुकेश कुमार, शिवनंदन कुमार, सुमित कुमार ने कहा की नंदनी खो खो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बूत राज्य टीम...